Ind vs Eng 2nd Test: Man wearing Jersey walking out with the Indian cricketers | वनइंडिया हिंदी

2021-08-14 1,756

The second session started with a man, wearing an India Test jersey, walking out with the Indian cricketers as play was about to resume after lunch. When security personnel asked him to leave the field, he pointed to the BCCI logo on his jersey, leaving a couple of Indian players Ravindra Jadeja and Mohammed Siraj in splits. He was finally escorted off the field and play resumed in the second session on Saturday.

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच के बाद कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है. दअरसल हुआ ये कि लंच के बाद जब भारतीय टीम फिर से फील्डिंग करने पहुंची तो खिलाड़ियों के साथ एक शख्स भी मैदान में घुस आया, वह शख्स बिल्कुल खिलाड़ी के वेश में था, शख्स के टी-शर्ट पर 'जार्वो' लिखा हुआ था, दरअसल वह शख्स टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ियों के साथ फील्डिंग करना चाहता था, यही कारण था कि लंच के बाद वह भी खिलाड़ी के वेश में मैदान के अंदर आ गया और फील्डिंग करने की तैयारी करने लगा।

#IndvsEng #2ndTest #Manwearingjersey